नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के सदमे से अभी क्रिकेट फैंस उबार भी नहीं पाए थे कि माही के सबसे बड़े प्रशंसक और साथी क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपके (धोनी) साथ खेलना एक बेहतरीन वक्त था। गर्व के साथ मैंने आपके इस सफर में साथ चलने का फैसला किया है।”

करियर
सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े। 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में ये बल्लेबाज 1 सेंचुरी और 7 फिफ्टी की मदद से 768 रन बना चुका है। वहीं 78 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 66 पारियों में वह 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन बना चुके हैं। रैना 193 आईपीएल मैचों की 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बना चुके हैं। इस दौरान रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। रैना इस फॉर्मेट में 25 शिकार भी कर चुके हैं।

टीम से बाहर चल रहे थे रैना
सुरेश रैना पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. सुरेश रैना ने पिछली चयन समिति को कई बार यह इशारा दिया कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बची हुई है और वह नंबर- 4 पर भी खेलने के लिए राजी हैं, लेकिन लगातार गुहार लगाने के बावजूद जब रैना को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई, तो सुरेश रैना को भी एहसास हो गया कि अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है.