नई दिल्ली:मणिपुर सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में 31 अगस्त तक पूर्ण लॉडाउन लगाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। अब सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की ओर लौटी है। इसलिए सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

इस दौरान पहले जिस तरह लॉकडाउन था, उसी तरह से अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इसके साथ ही अन्य ज़रूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा हर तरह के बाज़ार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे।