नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (corona infection) से देश और दुनिया बुरी तरह परेशान है| भारत (India) में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार तेज़ होती जा रही है| पिछले कई दिनों रोज़ाना 25 हज़ार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं| कल ही भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंचा है और आज भारत में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख (7 million) के पार पहुँच गया| पिछले पांच दिन में भारत में एक लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं|

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।यहां कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर तीस लाख के करीब पहुंच गया है। अमेरिका के टेक्सास, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा समेत 14 प्रांतों में कोरोना के मामले जून महीने में दोगुने हुए हैं। संक्रमण का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि टेक्सास और एरिजोना प्रांत के कुछ शहरों में आइसीयू बेड कम पड़ने लगे हैं।

ब्राजील और रूस के बुरे हाल हाल हैं| ब्राज़ील में जहाँ कोरोना के 16 लाख से ज़्यादा केस हो चुके हैं वहीँ रूस में यह संख्या सात लाख के करीब पहुँच रही है| स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान और टर्की में कोरोना मामलों की तादाद दो लाख पार हो चुकी है।