नई दिल्ली: ऊबर की टैक्सी में अगली सीट पर कोई सवारी नहीं बैठेगी। साथ ही यदि कोई ड्राइवर मास्क नहीं पहने हुए है, तो वह राइड शुरू नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे राइड शुरू करने से पहले मास्क पहने हुए सेल्फी भेजनी होगी। यदि यात्रा के दौरान कोई ड्राइवर इसका पालन नहीं करता है तो आप राइड कैंसिल कर सकते हैं।

ऊबर इंडिया ने आज से कुछ नई सुविधाओं की घोषणा की। इसमें राइडर्स और ड्राइवर्स के लिए इंटरैक्टिव गो ऑनलाईन चैकलिस्ट, राइडर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राइवर के लिए ट्रिप से पहले मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, और ट्रिप के बाद अपडेटेड फीडबैक प्रणाली और कैन्सिलेशन पॉलिसी शामिल हैं। उपभोक्ताओं को हर बार ऊबर का इस्तेमाल करने के दौरान नया अनुभव प्रदान करना इन फीचर्स का उद्देश्य है, ताकि सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित की जा सके।