जालंधर: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान शुक्रवार को पंजाब में क्रैश हो गया। क्रैश होने वाला लड़ाकू विमान MiG-29 था। यह पंजाब में जालंधर के पास क्रैश हुआ। नवांशहर के चुहारपुर गांव में हुए इस हादसे के बारे में नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ।

पायलट को एक हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया है| दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है| पंजाब के जिस खेत में विमान क्रैश हुआ, वहां आग लग गई|

मिग-29 एक सोवियत युग का तेज इंटरसेप्टर फाइटर जेट है, जिसने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान कार्रवाई की थी| इसका इस्तेमाल आने वाले दुश्मन के लड़ाकू जेट्स से लड़ते वक्त बॉम्बिंग मिशन के लिए लाया जाता है|