ठाकुर श्रीष सिंह ‘वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो’ का स्वंसेवक नियुक्त
लखनऊ: सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर श्रीष सिंह भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालयएके अंतर्गत ‘वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो’ का स्वंसेवक नियुक्त किये गए है द्य ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक/अतिरिक्त निदेशक.तिलोतामा वर्मा ने बताया की उनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गयी है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो देश में संगठित वन्यजीव अपराध से निपटने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सांविधिक बहु अनुशासनिक इकाई है। यह कस्टम अधिकारियो को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियमए और आयात निर्यात नीति के प्रावधानों के अनुसार वनस्पति व जीवो की खेप के निरीक्षण में भी सहायता करना है व सलाह प्रदान करता है ।








