लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के ऐलान के बीच अब यूपी सरकार ने भी कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साफ किया है कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू करने फैसले को पीएम मोदी की घोषणा को देखते हुए रद्द रखा जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।

केशव प्रसाद मौर्य ने दरअसल सोमवार को इस बात की घोषणा की थी कि सरकारी परियोजनाओं वाले निर्माण कार्यों की शुरुआत 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इन कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया था कि ये फैसला एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सभी निर्माण विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी मौजूद थे।