लखनऊ: देश भर में जारी कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से कई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने की तारीख आगे बढ़ा दी गई। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को कोरोना वायरस को देखते हुए लगाये गये लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि समाप्त होते ही आंसर-शीट का मूल्यांकन फिर से शुरु हो जाएगा और संभव है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जून 2020 के पहले हफ्ते में घोषित कर दिए जाएं।