पुणे में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत
पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
पुणे के महाराष्ट्र के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने बताया, 'पुणे में आज तीन मौतें हुई हैं। सभी मरीज कोविड-19 पॉजिटिव थे। इसके बाद पुणे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 748 मामले सामने आ चुके है और 56 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 56 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।








