निर्धन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं: अनीता सिंघल
लखनऊ: आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा अनीता सिंघल ने कहा कि गरीब बच्चों के उत्थान हेतु प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में समाजसेवी संस्थाओं को अपनी और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति द्वारा गरीब बच्चों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्धन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता उन्हें अच्छा वातावरण एवं मार्गदर्शन देने की है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति की समस्त सदस्यायें अपने दायित्वों का और अधिक बेहतर ढंग से निर्वहन कर गरीब बच्चों के उत्थान हेतु प्रयासरत रहेंगी।
श्रीमती सिंघल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बटलर पैलेस काॅलोनी में आकांक्षा समिति द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने हेतु संचालित आकांक्षा विद्या केन्द्र में ध्वजारोहण के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने आकांक्षा विद्या केन्द्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दो जोड़ी निःशुल्क ड्रेस, बैग एवं मिष्ठान का वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि अध्ययनरत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि अध्ययनरत छात्र-छात्रायें अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये और अधिक मेहनत के साथ पढ़ाई कर अपने नाम के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की वरिष्ठ सदस्यायें मंजुला जोशी, प्रीति राजशेखर, अन्नू वाष्र्णेय, सिम्मी शर्मा, सीमा गुप्ता सहित अन्य सदस्यायें एवं आकांक्षा समिति की शिक्षिकायें एवं स्टाफ उपस्थित था।








