नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर के मधुबन कांति गांव में सीवर की सफाई करते समय 4 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

आजादी के 70 सालों बाद भी सीवर की सफाई के दौरान मशीनों का इस्तेमाल नहीं करने के चलते हर दिन सीवर में सफाईकर्मियों की मौत की खबरें आती हैं। अधिकतर सफाईकर्मियों के पास हेलमेट, बूट या मुखौटा जैसे कोई सुरक्षा साधन नहीं होते हैं।

कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बुधवार को निर्माणाधीन सीवरेज कार्य के दौरान हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सिहानी गांव के सद्दीकनगर में गुरुवार को सीवर सफाई के दौरान पांच सफाई मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई थी।