लंदन : मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में हैट्रिक लेकर जहां इस प्रतियोगिता में पहली हैट्रिक का आगाज किया था तो वहीं अब कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक लेकर और भी समां बांध दिया है। मजेदार बात यह है कि बोल्ट और शमी दोनों ही तेज गेंदबाज हैं और शमी की तरह बोल्ट ने भी अपनी हैट्रिक विपक्षी पारी के अंतिम ओवर में पूरी की। बोल्ट की यह उपलब्धि लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड के कड़े प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई है। बोल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट करके अपनी हैट्रिक का पहला विकेट लिया। 88 रनों की पारी खेलने के बाद ख्वाजा बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए थे। उसके बाद मिशेल स्टार्क को बोल्ट ने उनकी ही कड़वी दवाई पिला दी। जी हां, घातक यॉर्कर फेंकने के माहिर गेंदबाज स्टार्क को बोल्ट ने यॉर्कर गेंद फेंकी जिसने स्टार्क का मिडिल स्टंप उड़ा दिया। इस तरह से दो गेंदों पर दो बोल्ड करके बोल्ट हैट्रिक के मुहाने पर खड़े हो गए। DRS से हुआ मामला तय इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ का नंबर था। बोल्ट की ये शानदार गेंद बेहरनडॉर्फ के पैड पर जैसे ही लगी तो अंपायर ने उनको पगबाधा करार दे दिया। 137 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बल्लेबाज के पैरों पर निशाना बनाकर मारी गई इस गेंद पर बल्लेबाज ने तुंरत ही रिव्यू ले लिया। लेकिन यह रिव्यू कंगारूओं के किसी काम नहीं आया और बोल्ट विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। बोल्ट ने इस मैच में 10 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 51 रन दिए और 4 कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया। अभी तक विश्व कप के इतिहास में चेतन शर्मा, सकलैन मुश्ताक, चामिंडा वास, ब्रेट ली, मलिंगा, केमार रोच, स्टीव फिन, जेपी डुमिनी, शमी जैसे गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। लेकिन न्यूजीलैंड की अच्छी बल्लेबाजी के चलते कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 243 रन ही बना सकी। ख्वाजा ने 129 गेंदों पर 88 रन बनाए तो वहीं एलेक्स कैरी ने 72 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेलकर टीम को कुछ रन गति प्रदान की। बाकी कोई भी कंगारू बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। बोल्ट के अलावा इस मैच में लॉकी फर्गुसन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उनके जेम्स नीशम के साथ 2-2 विकेट मिले।