लखनऊ: मोटर वाहनों के वी0आई0पी0 नम्बरों की आन लाइन बुकिंग में आ रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य सरकार इसकी आन लाइन नीलामी पर विचार कर रही है।

प्रदेश के परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में वाहनों के अति आकर्षक,अति महत्वपूर्ण,आकर्षक एवं महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बरों के ‘प्रथम आगत प्रथम पावतÓ के सिद्धान्त पर बुकिंग कराने की आन लाइन व्यवस्था है। लेकिन शासन के संज्ञान में आया है कि आन लाइन बुकिंग में भी आर0टी0ओ0 कार्यालयों में सांठ-गांठ करके दलाल किस्म के लोग वी0आई0पी0 नम्बरों के आवंटन में खेल कर रहे हैं। 

परिवहन मंत्री ने कहा कि इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिये अब इन नम्बरों की आन लाइन नीलामी की जाएगी, ताकि इसमें और अधिक पारदर्शिता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि आन लाइन नीलामी एक निश्चित अवधि के लिये खुली रहेगी, जिसमें लोग आन लाइन बोली लगा सकेंगे। इसके लिए जल्द ही नियमावली में संशोधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आन लाइन नीलामी की व्यवस्था हो जाने पर न केवल जनता की शिकायत को दूर किया जा सकेगा, बल्कि दलालों पर भी प्रभावी अंकुश लग सकेगा।