लखनऊ: राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक अपनी पत्नी श्रीमती कुन्दा एवं पुत्री निशिगन्धा के साथ कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा अपने परिवार सहित कुम्भ मेला क्षेत्र में पड़ने वाले बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन करने के पश्चात संगम नोज पर गंगा आरती पूजन कर कुम्भ मेला 2019 सकुशल सम्पन्न होने का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। राज्यपाल द्वारा कमला क्रूज पोत से संगम क्षेत्र का भ्रमण कर संगम किनारे बने प्रमुख पूजनीय स्थलों की जानकारी प्राप्त की गयी तथा अक्षयवट का दर्शन भी किया गया।

राज्यपाल द्वारा भ्रमण के दौरान कुम्भ मेला क्षेत्र में बने ICCC (इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एन्ड कन्ट्रोल सेन्टर) का निरीक्षण किया | इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा , ‘‘मैं आज वर्ष 2018 के अन्तिम दिन कुम्भ मेले में क्या तैयारियाॅ हो चुकी हैं को देखने आया हॅू साथ ही मेरी पत्नी भी प्रथम बार कुम्भ मेला की व्यवस्था देखने आयी है। कुम्भ मेले की तैयारियों को देख कर लगता है कि कितने भी लोग आये सब को सही अर्थो से कुम्भ मे आनन्द मिलेगा तथा पुण्य व आस्था जिस बात को लेकर लोग आते है आस्था का परिचय मिलेगा

महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के भ्रमण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कवीन्द्र प्रताप सिंह, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक संगम/प्रोटोकाल पूर्णेन्दु सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।