बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन का समय बचा है और 18 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. जिसके चलते अब भाजपा प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेता मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में आज बिलासपुर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें सीएम योगी ने आतंकवाद, नक्सलवाद सहित राम मंदिर के विषय पर भी चर्चा की. पत्रकार वार्ता में श्रीराम मंदिर के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 'श्रीराम मंदिर बनाने के मुद्दे को जहां तक पहुंचाना था. वहां तक पहुंचा दिया गया है. जब श्रीराम मंदिर निर्माण का समय आएगा. तारीख बता दी जाएगी, उसके लिए किसी के सुझाव की जरूरत नहीं है.'

रविवार की सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के चलते जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के निजी होटल में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक, नगर निगम महापौर किशोर राय सहित अन्य मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 'दुनिया भर के चुनाव विशेषज्ञ के सर्वे में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की रिपोर्ट आ रही है, इससे ये स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति देशवासियों में आपार प्रेम है. लिहाजा देश भर में कमल खिल रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे छत्तीगसढ़ में लगातार सभाएं करने का अवसर मिल रहा है. जनता का आशिर्वाद भाजपा के साथ है. इससे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 65 प्लस का लक्ष्य पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ की आवश्यकता भाजपा और डॉ. रमन सिंह हैं. देश मे छत्तीसगढ़ मॉडल राज्य बन चुका है.' इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'कोई भी पार्टी नीति, नीयत और नेता से चलती है, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के पास कोई नीति, नीयत और नेता नही है. ये नेता विहीन पार्टी बनकर रह गई है.'

वहीं नक्सलवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर भी सीएम योगी कांग्रेस को घेरते दिखे. उन्होंने कहा कि 'देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के पीछे की वजह कहीं न कहीं कांग्रेस है. कांग्रेस देश के जवानों का अपमान करती है. विकास विरोधी कांग्रेस देश के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करना चाहती है. कांग्रेस उस हर समस्या का समर्थन करती है जो इस देश के विरोध में है. त्रेता युग से पहले राक्षसों का राज था. देश को आतंक से मुक्ति दिलाने का कार्य त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने किया था. अभी इस देश में राम राज्य का काम किया जा रहा है.'

'कांग्रेस के नेता एक बार फिर त्रेता युग के पहले के राक्षस राज को छत्तीसगढ़ में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. देश मे कांग्रेस को देखकर कहा जा सकता है कि, यहां सिर्फ टिकिट नही बिकता है, बल्कि यहां जमीर भी बेचे जाते हैं. कांग्रेस ने सीडी कांड के माध्यम से गंदी राजनीति का परिचय दिया है, कांग्रेस अपने ही कारनामों के कारण स्वयं आत्म हत्या करने को मजबूर हो गई है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कांग्रेस ने भाजपा को विरासत में दिया है. देश में महिलाओं का विकास हुआ है, उनके उत्थान का विकास हुआ है. जिसका उदाहरण देश मे उज्ज्वला गैस योजना है. इसके अलावा स्वच्छता अभियान मिशन ना सिर्फ स्वच्छता अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि ये नारियों का सम्मान बन चुका है.