नई दिल्ली: भारत सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने 2022 तक एक ऐसे भारत की परिकल्पना की है, जो गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद से मुक्त होगी. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में न्यू इंडिया ऐट 2022 डॉक्यूमेंट पेश किया, जिसमें न्यू इंडिया की परिकल्पना की गई है. डॉक्यूमेंट में अनुमान लगाया गया है कि अगर भारत आठ फीसदी विकास दर को बनाए रखता है तो 2047 तक दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा.

नीति आयोग ने 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत की सपने को पूरा करने का अनुमान किया है. साथ ही दावा किया गया है कि 2019 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत देश का हर गांव जुड़ जाएगा. इतना ही नहीं, 2022 तक भारत में 20 से ज्यादा ऐसे उच्च शिक्षण संस्थान हो जाएंगे जो विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे. इसके अलावा 2022 तक प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आने वाले गांव 'मॉडल विलेज' बन जाएंगे.