मौलाना अंजर शाह जेल से रिहा
नई दिल्ली: मौलाना अंज़र शाह कासमी आज जेल से बाहर आ गए, अदालत से उनकी रिहाई का फैसला 17 अक्टूबर को ही आ गया था, लेकिन दिवाली की छुट्टी और अन्य कारणों से जेल से बाहर नहीं आ सके थे।
जमीअत उलेमा ए हिंद के प्रेस सचिव मौलाना फजलुर्रहमान की सूचना के अनुसार आज सोमवार को 12 बजे जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा किया। यह खबर से मुसलमानों और मौलाना के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि लगभग दो साल पहले अलकायदा और आतंकवादी समूहों से संबंध रखने के आरोप में मौलाना को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मौलाना अरशद मदनी की जमीअत ने न्यायपालिका में चैलेंज करके पूरे मामले की पैरवी की और आखिर में यह सारे आरोप गलत साबित हुए।








