लखनऊ: जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज में प्रदेश सरकार की लापरवाही एवं कमीशनखोरी के कारण हुई मासूमों की मौतों के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता बीते बुधवार को पुनः सडक पर उतरे | कार्यकार्ताओं ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर जीपीओ, हजरतगंज के पास मंत्रियों के कमीशन के लिए कटोरे में भीख मांगी गई | उन्होंने बताया कि भीख में लगभग 420 रुपया आया जिसे डीडी बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और उनसे अपील की जायेगी कि यह कमीशन रख लो पर बच्चों की जान से खिलवाड़ न करो |

उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त जीपीओ, हजरतगंज पर ही सभी कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठे होकर हादसे में जान गवाने वाले मासूमों को कैड्ल जलाकर श्रधांजलि दी |

आम आदमी पार्टी लखनऊ के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूमों की मौतों का कारण स्पस्ट हो चुका है कि कमीशन के खेल की वजह से ही मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | मंत्री, नेताओं व अधिकारीयों की सांठ-गाँठ के चलते स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी चल रही है | जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी है, लेकिन भाजपा अपने कद्दावर नेताओं को इस घटना क्रम से बचाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, बस लीपापोती कर मामले को दबाना चाह रही है |

उन्होंने कहा कि सरकार कितना भी प्रयास कर ले लेकिन मामले को दबने नहीं दिया जाएगा | घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने के कोर्ट से लेकर सडक तक संघर्ष जारी रहेगा |