BLO की मौतों पर बोले अखिलेश, चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे, सड़क पर उतरेगी सपा
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि BLO पर जबरदस्ती का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि SIR के लिए बीजेपी को इतनी जल्दीबाजी क्यों हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार शादियां हो रही हैं। इस वक्त सब लोग व्यस्त हैं। लेकिन, इनको इससे मतलब नहीं है। फार्म भरने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों को सहायक बनाया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि कल मैं फतेहपुर गया था, वहां मुझे पता चला कि सुपरवाइजर पर सरकार दबाव बना रही थी। इस वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया है। SIR को लेकर आखिर इतनी जल्दी क्यों हैं? सपा चीफ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं। उन्होंने SIR, को बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत की साजिश बताया।
सपा चीफ ने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर संसद के बाद सड़क पर समाजवादी पार्टी उतरेगी। वहीं, अखिलेश यादव ने मलिहाबाद के मृतक बीएलओ विजय कुमार वर्मा की पत्नी संगीता को दो लाख रुपये की मदद दी।
अखिलेश यादव ने एक दिन पहले सभी विपक्षी दलों के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों से अपील की थी कि वे एकजुट हों और भाजपा के वोट काटने के षड्यंत्र का पर्दाफाश करें। जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी। इसलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर एसआईआर की घपलेबाजी को रोकें।
सपा चीफ ने एसआईआर पर कहा था कि ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत, जमीन, मकान, राशन, जाति और आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्यवर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी। यह देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है, जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी।










