भागवत बोले: हिंदुओं के बिना, दुनिया का अस्तित्व नहीं
मणिपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं को लेकर दुनिया को बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं के बिना दुनिया का अस्तित्व नहीं हो सकता है. हिंदुओं के बिना दुनिया में किसी की भी कल्पना नहीं की जा सकती है. आरएसएस चीफ ने हिंदू समुदाय की भूमिका पर दुनिया को एक मजबूत संदेश दिया है.’
मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू समाज अमर है, और भारत उस हमेशा रहने वाली सभ्यता का नाम है. अगर हिंदू खत्म हो गए, तो दुनिया खुद ही खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता ने उतार-चढ़ाव के कई दौर देखे हैं. उस दौरान भी भारत अपनी सभ्यता के साथ दुनिया के नक्शे पर बरकरार रहा है. या कहा जाए तो खुद को मजबूती के साथ दुनिया के पटल पर मौजूद रखा. आज भी हमारी सभ्यता काफी मजबूत है. हमारे अंदर कुछ ऐसा है जो हमें आज भी जिंदा रखे है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दूसरे सभी देशों का इतिहास देखो. ग्रीस, मिस्र और रोम जैसी पुरानी सभ्यताएं दुनिया के नक्शे से गायब हो गई हैं. इन देशों को अपनी सभ्यताओं के साथ बड़े स्तर पर धार्मिक परिवर्तन का भी सामना करना पड़ा. इसी वजह से इनकी सभ्यताएं दुनिया के नक्शे से पूरी तरह से गायब हो गई हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ भारत ही ऐसा देश है जो अपनी सभ्यताओं के साथ मजबूती के साथ जुड़ा है.










