तेजस्वी ने कहा, 18 नवंबर को लूँगा मुख्यमंत्री पद की शपथ
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को साल में एक बार एकमुश्त 30 हजार रुपए देने सहित कई वादों के साथ जनता के बीच गए राजद नेता एवं महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार उनकी सरकार बनने जा रही है। उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और जनता इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है। 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का उन्होंने किया दावा। तेजस्वी यादव ने एक संक्षिप्त साक्षात्कार में अपनी महागठबंधन के प्रदर्शन और वादों को पूरा करने की संभावनाओं पर खुलकर बात की। इस दौरान ‘जंगलराज’ के सवाल पर तेजस्वी यादव ने राजद के अतीत का बचाव करते हुए कहा कि असली ‘जंगलराज’ तो बिहार में अभी है।
तेजस्वी यादव कहा, पहले चरण के ही मतदान में जनता ने महागठबंधन के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया है। जनता ने एनडीए को पूरी तरह नकार चुकी है। मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि ये लोग सत्ता पर काबिज रहने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ये लोग उसमें सफल नही होंगे। राज्य सरकार के अधिकारियों से अपील है कि वे बिना किसी के दबाव में आए काम करें। वर्तमान राज्य सरकार विदा हो रही है। ऐसे में अधिकारी संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत ही काम करें।
उन्होंने कहा कि अभी सीएम आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के फोन जा रहा है। अधिकारियों को कहा जा रहा है कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस दूसरे चरण के मतदान तक रोक कर रखें। महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करें। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे है। लेकिन बिहार में बदलाव निश्चित है। इसलिए अधिकारी फोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे हैं।










