बॉलीवुड के मर्द हीरो डैशिंग धर्मेंद्र की हालत नाज़ुक
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र से जुड़ी खबर सामने आई है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनकी हालत नाजुक है. वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. इस समय पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में है. धर्मेंद्र लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं. वो लंबे समय से कई हेल्थ इशू से पीड़ित हैं. 31 अक्टूबर को भी धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस समय खबर आई थी कि वो रूटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए थे. हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
धर्मेंद्र पिछले साढ़े 6 दशकों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने ढेरों बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है. पिछले कुछ समय से वो अपनी एक अपमकिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं, जिसका नाम है ‘इक्कीस’.
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं. अगस्त्य इसमें अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आने वाले हैं. अरुण खेत्रपाल को साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था.
ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये अगस्त्य की सिल्वर स्क्रीन डेब्यू फिल्म है. इससे पहले वो साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्चीज’ में दिखे थे. हालांकि, वो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ‘इक्कीस’ उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म होगी.
धर्मेंद्र इसमें अरुण खेत्रपाल के पिता एम.एल खेत्रपाल के रोल में दिखेंगे. जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर जैसे स्टार्स भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. धर्मेंद्र आखिरी बार साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखे हैं. शाहिद कपूर और कृति सेनन भी उस फिल्म का हिस्सा थे. इन सभी को लोगों ने फिल्म में काफी पसंद किया था.










