साउथ अफ्रीका और पाक‍िस्तान के बीच लाहौर टेस्ट में चौथे दिन अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 226 रन चाहिए थे, वहीं पाकिस्तान 8 विकेट को गिराने थे. ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज़ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़े, विशेषकर स्पिन ट्रैक पर चौथे दिन तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी ने कमाल की गेंदबाज़ी की और चार विकेट लेकर मेहमान टीम का 183 रनों पुलिंदा बाँध दिया।

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनरों ने शुरुआत में दम दिखाया. इसके बाद शाहीन शाह आफरीदी ने टेल-एंड बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए 93 रन की जीत सुनिश्चित की, जिससे साउथ अफ्रीका की रिकॉर्ड 10 टेस्ट की जीत की लगातार सीरीज टूट गई. पाकिस्तानी टीम के असली हीरो 39 वर्षीय नोमान अली रहे. ज‍िन्होंने पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. नोमान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.