विकास इंटर कॉलेज विजेता और अग्रसेन कॉलेज उपविजेता रहा, मुनव्वर ने विजेता जूडोकाओं को सम्मानित किया

वाराणसी
विकास इंटर कॉलेज, वाराणसी में एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग का आयोजन धूमधाम से किया गया।

उपरोक्त प्रतियोगिता में जिले की 60 बालिकाओं ने मिनी, सब जूनियर और जूनियर ग्रुप के विभिन्न भार वर्गों में अपने जूडो कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विकास इंटर कॉलेज की टीम ने विजेता ट्रॉफी और अग्रसेन कॉलेज की टीम ने उपविजेता ट्रॉफी जीती।

विश्व जूडो रेफरी और उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव श्री मुनव्वर अंजार ने पदक विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री मुनव्वर ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता खेलो इंडिया के अंतर्गत खेलों और विशेषकर महिला जूडो खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण मिशन है। खेलो इंडिया का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और खेलों के माध्यम से लड़कियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। लड़कियाँ भी खेलों में अपना नाम रोशन कर रही हैं।

इस अवसर पर विकास इंटर कॉलेज के संस्थापक श्री ए.के. सिंह, उत्तर प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव श्री राजेंद्र शर्मा, वाराणसी जिला जूडो एवं दृष्टिबाधित खेल संघ के महासचिव श्री लाल कुमार, श्री अश्विनी कुमार गूजर और श्री तारिक अली भी उपस्थित थे।