एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपना नया प्रमुख रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट “हेल्थ अल्फा” लॉन्च किया है। यह प्रॉडक्ट 50 से अधिक कवर विकल्पों और असीम लचीलापन के साथ तैयार किया गया है। “आपका स्वास्थ्य, आपका कवर, आपकी राह” (Your Health. Your Cover. Your Way) की सोच पर आधारित यह पॉलिसी ग्राहकों को उनकी जीवनशैली और स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप व्यक्तिगत योजना बनाने की स्वतंत्रता देती है। यह लॉन्च कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें वह ग्राहकों को किफायती, अनुकूलित और आधुनिक स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करना चाहती है, ताकि मेडिकल और अस्पताल खर्चों का आर्थिक बोझ कम हो सके।

यह योजना 5 लाख रुपये से लेकर असीमित बीमित राशि तक के व्यापक बीमित राशि विकल्प प्रदान करती है। पॉलिसीधारक इसे अधिकतम पांच साल की लंबी अवधि के लिए ले सकते हैं, जिससे उन्हें मेडिकल महंगाई से सुरक्षा के साथ-साथ अवधि-आधारित छूट भी मिलती है। इसमें वयस्कों के लिए 18 वर्ष से ऊपर कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, जबकि बच्चों के लिए यह 91 दिन से 25 वर्ष तक लागू है।