सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने जीता स्वर्ण पदक
उत्तर प्रदेश की तैराकी टीम ने 41st सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4×50 मीटर मेडले रिले (बालक वर्ग III) में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। टीम ने 02:09.39 का प्रभावशाली समय दर्ज किया, जो इस प्रतियोगिता में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य हैं:
अंश प्रताप सिंह (बहराइच)
अविनाश निषाद (अमेठी)
नितेश निषाद (भदोही)
राज यादव (अमेठी)
इस उपलब्धि का श्रेय उनके समर्पित कोच आनंद श्रीवास्तव और निशित दीक्षित, टीम मैनेजर तथा खिलाड़ियों के माता-पिता को भी जाता है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया।
उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह जीत प्रदेश में तैराकी के बढ़ते स्तर और हमारे युवा खिलाड़ियों की मेहनत का प्रमाण है।”
सभी पदक विजेताओं, उनके कोचों और अभिभावकों को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई। यह जीत न केवल उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के तैराकों को भी प्रेरणा देती है।










