मोबाइल, सोशल मीडिया पर जुए की इजाज़त के खिलाफ हिन्द मजदूर किसान पंचायत चलाएगी जनांदोलन: राकेशमणि पाण्डेय
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश महामंत्री राकेश मणि पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर मोबाइल के माध्यम से विभिन्न एप के जरिए जीतने के नाम पर तमाम नवजवानों के भविष्य को अधकारमय ही नहीं बनाते है बल्कि आये दिन उनके द्वारा आत्महत्याएं भी की जा रही हैं । जीतने व अतिलाभ लेने के प्रलोभन के चलते छोटे छोटे बच्चे और युवा अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रहे है और इसे प्रचारित प्रसारित करने के लिए तमाम देश के क्रिकेटर , अभिनेता और अन्य बहु हस्तियाँ लगी हुई है जो थोड़े से पैसे के लिए लिए इसमें अपना इस्तेमाल न विज्ञापन के रूप में कर रही हैं जो अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जुए की ऐसी लत व ऐसे एप को सरकार कठोरता से बन्द करे और बच्चों और नवजवानों के साथ क्रूरतम व्यवहार होने से बचाये। हजारो बच्चे व नौजवान इस लत में तबाह हो गये हैं । परिवार बर्बाद हो गया है और सरकार विज्ञापन से अपने खजाने को भरने में लगी है और धूर्त जुए की तल लगाने वाले देशी विदेशी एप मालामाल हो रहे हैं ।
सरकार को इस पर प्रतिबन्ध करना चाहिए अश्लीलता, ब्लैकमेलिंग व ठगी करने के उद्देश्य से ऐसे ऐप यदि सरकार द्वारा जल्दी अंकुश नहीं लगाया गया तो हिन्द मजदूर किसान पंचायत जल्दी ही आंदोलन के जरिए अवाज उउठाएगी और इस संदर्भ में अन्य जन संगठनों व सामाजिक जन संगठनों की एक बैठक जल्द ही अपने राज्य कार्या लय में बुला रही है जिसमें संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी और जिलेवार आंदोलन, ज्ञापन और समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन किये जायेंगे।
राकेशमणि पाण्डेय ने मांग की सरकार भारत को स्वस्थ समृद्ध शिक्षित व विकासशील बनाने के लिए आवश्यक है कि ऐसे तमाम कृत्य व एप को कठोरता से प्रतिबद्धित करने और इसके संचालनकर्ताओं के विरूद्ध समुचित कार्यवाही अपनाया जाना आवश्यक है ।










