टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी लेकिन इस सीरीज में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी. बुमराह की गेंदबाजी में वैसी धार नजर नहीं आई, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखी थी. खास तौर पर सीरीज के चौथे मैच में बुमराह पूरी तरह से लय में नहीं दिखे. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 100 से ज्यादा रन लुटा दिए, जो उनके 7 साल लंबे करियर में पहला ही मौका था.

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और खुलकर रन बनाते हुए 200 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान टीम इंडिया के हर गेंदबाज पर रन की बारिश हुई. यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज को भी संघर्ष करना पड़ा और वो भी ज्यादा असर नहीं डाल पाए.

बुमराह ने इस सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी और लीड्स में खेले गए पहले ही मैच में 5 विकेट झटक लिए थे. फिर लॉर्ड्स टेस्ट में भी बुमराह ने एक पारी में 5 शिकार किए. मगर मैनचेस्टर टेस्ट में वो बेदम नजर आए और इसका असर उनके शानदार रिकॉर्ड पर लगे दाग के रूप में नजर आया. मैच के चौथे दिन जब बुमराह अपना 32वां ओवर करने आए तो पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स ने एक रन ले लिया.

इसके साथ ही भारतीय पेसर ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार ये अनचाहा शतक लगा दिया.2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से ही बुमराह ने एक भी पारी में 100 रन नहीं खर्चे थे. इससे पहले दिसंबर 2024 में मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 99 रन दिए थे, जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन था. मगर अपने 48वें टेस्ट और 91वीं पारी में बुमराह ने भी 100 रन लुटा ही दिए.