स्पोर्ट्स डेस्क
बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कुर्सी छिनने की मीडिया रिपोर्ट्स के बीच सौरव गांगुली ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. गांगुली ने कहा कि अब वो कुछ और करने जा रहे हैं. गांगुली के इस बयान से साफ हो गया है कि बीसीसीआई से उनकी विदाई होनी तय हो गई है.

एक कार्यक्रम में बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं. मेरे क्रिकेट करियर के 15 साल शानदार रहे. कैब अध्यक्ष बना, फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब कुछ और करूंगा. गांगुली ने अपने इस बयान से इसकी भी पुष्टि कर दी है कि वो अब आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि आप अपनी जिंदगी में जो कुछ भी करते हैं, वो सबसे अच्छे दिन होते हैं. जब आप देश के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई अध्यक्ष रहा हूं और आगे भी मैं बड़ी चीजें करता रहूंगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि मैं क्रिकेट प्रशासक रहा. इस दौरान कोरोना समय में आईपीएल, आईपीएल ब्रॉडकास्ट राइट्स, अंडर 19 टीम का विश्व चैंपियन बनना, भारतीय महिला टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतना, ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत जैसी काफी चीजें हुई. पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा कि मैं कभी इतिहास में विश्वास नहीं करता. कुछ भी हासिल करने के लिए आपको महीनों, सालों तक काम करना पड़ता है.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया है. ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि वो निर्विरोध चुने जा सकते हैं, क्योंकि उनके सामने किसी और उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा है. वहीं गांगुली को कोई सपोर्ट नहीं मिला है.