स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने कहा कि बाबर जल्द ही तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं. बाबर को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव का फायदा मिल रहा है.

तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाबर अभी टी20 और वनडे इंटरनेशनल में नंबर एक बल्लेबाज हैं और कार्तिक को भरोसा है कि बाबर खेल के इतिहास में तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.

कार्तिक ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘शत प्रतिशत हो सकता है (वह तीनों फॉर्मेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम हैं). वह (बाबर) स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर हैं और उन्हें आने वाले समय में कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और अलग-अलग बैटिंग पॉजिशन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनमें क्षमता है.’

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का मानना है कि बाबर ने हाल में अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया है, जिसका दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फायदा मिला है.

उन्होंने कहा, ‘बाबर फ्रंट फुट पर खेलें या बैक फुट पर, उनकी गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता शानदार है. वह गेंद को ऐसी जगह मारते हैं जहां सबसे ताकतवर शॉट लगता है और यह उन्हें विशेष खिलाड़ी बनाता है.’

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बाबर दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के अलावा ‘फैब फोर’ में शामिल भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का दबदबा रहा है.

कार्तिक ने कहा, ‘हम काफी मजबूत ‘फैब फोर’ की बात कर रह हैं और बेशक वे अधिक समय से खेल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर में इसे ‘फैब फाइव’ बनाने की क्षमता है’