टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सोमवार की शाम सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हो गए हैं. अब इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी और जवानों के पास हथियार भी नहीं थे.

जानकारी के मुताबिक पंथाचौक इलाके में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की 9वीं बटालियन की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया. इस हमले में 2 जवानों के शहीद हो जाने की खबर है, जबकि 12 जवान घायल हुए हैं. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरु कर दी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बताते चलें कि बीते शनिवार को भी आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था. इस हमले में मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद नाम के दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे, इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था.