टीम इंस्टेंटखबर
संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर केंद्र सरकार से बातचीत के लिए पांच नामों की कमेटी बना दी है। किसान नेताओं की अगली बैठक अब 7 दिसंबर को होगी, जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसका मतलब है आंदोलन अभी जारी रहेगा।

आज की बैठक में एमएसपी पराली और बिजली बिल को लेकर चर्चा हुई। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गठित कमेटी में शिवकुमार कक्का, अशोक धावले, युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, बलबीर सिंह राजेवाल शामिल किए गए हैं।

इससे पहले पीएम मोदी सरकार ने शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सदन में कृषि कानून वापसी बिल पारित कर दिया। बावजूद इसके किसान संगठनों की मांग है कि आंदोलन खत्म करने से पहले सरकार किसानों की एमएसपी, दर्ज मुकदमे, पराली और बिजली बिल की मांग सुने।