• टेस्टिंग को प्रतिदिन ढाई हजार के पार ले जाने की तैयारी
  • अभी तक किए जा रहे हैं1500 आरटीपीसीआर और 800 एंटीजन टेस्ट

हमीरपुर:
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी है। प्रतिदिन ढाई हजार के आसपास लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 8.37 लाख लोगों की कोरोना की जांच भी हो चुकी है। इसके साथ ही लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति भी सचेत किया जा रहा है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। हालांकि पिछले कई माह से जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस शून्य चल रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है। अभी तक प्रतिदिन 800 एंटीजन और 1500 आरटीपीसीआर जांचें की जा रही हैं। इसे ढाई हजार के पार लेकर जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 8.37 लाख लोगों की कोरोना की जांचें हुई हैं, जिसमें 5232 लोग पॉजिटिव मिले, जिनमें 5130 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए। वर्तमान में जनपद में कोई कोरोना उपचाराधीन नहीं है।

सीएमओ डॉ.रावत ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लगवाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 7.97 लाख लक्षित आबादी में 6.32 लाख लोगों को कोरोना का पहला डोज लगाया गया है। जबकि दूसरा डोज अभी तक 2.89 लाख लोगों को लग चुका है। अभी आंकड़ों में संख्या कम है। लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि अपने केंद्रों में पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं, जिनको दूसरा टीका लगना है वो भी टीका लगवाएं ताकि किसी भी तरह की कोरोना संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क जरूर लगाएं। दो गज की दूरी भी बनाकर रखें। भीड़भाड़ से बचें।