अदनान
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में रखने की वकालत की है.

वेंगसरकर के अनुसार सूर्यकुमार को शामिल करने से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत होगी। वेंगसरकर के मुताबिक वह इस समय बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और नंबर-6 की पोजीशन के लिए बिलकुल फिट हैं। सूर्यकुमार को टीम में शामिल करने का मतलब उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर बिठाना पड़ेगा।

आश्विन का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि अश्विन जैसे खिलाड़ी को अंतिम 11 से कैसे बाहर रखा जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का है और उनकी बल्लेबाज़ी टीम के लिए बोनस है इसलिए चौथे टेस्ट में तो उनको हर हाल में शामिल करना चाहिए।”

इन दोनों खिलाडियों को किसकी जगह रिप्लेस करना चाहिए, इस बारे में वेंगसरकर ने मामला टीम प्रबंधन पर छोड़ दिया। वेंगी ने इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को भी सराहा।