अदनान
टोक्यो ओलिंपिक में 10 वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बॉक्सिंग की हेवीवेट कैटेगरी में मुक्केबाज सतीश कुमार से देश पदक की उम्मीद लगाए बैठा था मगर अपना क्वार्टर फाइनल मैच में सतीश का सफर न सिर्फ इस मुकाबले में हार के साथ थम गया बल्कि मेडल की एक उम्मीद भी टूट गई.

क्वार्टर फाइनल मैच में सतीश कुमार को मौजूदा वर्ल्ड और एशियाई चैंपियन मुक्केबाज उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव ने 5-0 से हराया.

भारत के बॉक्सर सतीश कुमार का ये पहला ओलिंपिक था. अपने डेब्यू ओलिंपिक में पहला मुकाबला उन्होंने आसानी से जीता था. प्री-क्वार्टर फाइनल में सतीश ने जमैका के बॉक्सर रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से मात दी थी. हालांकि, उस फाइट के दौरान उनकी ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरी चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें 7 टांके पड़े थे. लेकिन इस इंजरी की परवाह किए बगैर वो क्वार्टर फाइनल खेलने रिंग में उतरे थे.