• भारी मात्रा मे अवैध शराब, असलहा व कारतूस बरामद
  • विभिन्न मामलो मे 43 अभियुक्त गिरफ्तार, शांतिभंग मे 1466 पाबन्द
  • गैगेस्टर आरोपी की सम्पत्ति जब्त, 26 वाहनो से वसूले गये 1.11 लाख

रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। आगामी पंचायत चुनाव के मददेेनजर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन तथा एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानांजय सिंह व एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व में जिले भर मे चलाये गये विशेष अभियान में 1154 लीटर अवैध शराब बरामद कर 6 अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। साथ ही 30 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। वही 2 चाकू, 2 कट्टा, 3 कारतूस बरामद कर सात लोगो को हिरासत मे लिया गया। जबकि शान्तिभंग की आशंका मे 66 लोगो समेत 121 प्रकरणो में कुल 1466 व्यक्तियों को 107, 116 के अंतर्गत पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त गैगेंस्टर के एक आरोपी की 65 हजार मूल्य की संपत्ति जब्त, कर 10 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व वाहन चेकिंग के दौरान 26 वाहनों से 1 लाख 11 हजार 4 सो का चालान किया गया।

अवैध शराब के विरुद्ध की कार्यवाही के तहत थाना को0 नगर से 20 लीटर, थाना को0 देहात से 4 लीटर, थाना दरगाह शरीफ से 10 लीटर थाना फखरपुर से 120 लीटर, थाना हुजूरपुर से 170 लीटर, थाना कैसरगंज से 40 लीटर, थाना विशेश्वरगंज से 40 लीटर, थाना रानीपुर से 10 लीटर, थाना को0 नानपारा से 20 लीटर थाना रुपईडीहा से 40 लीटर थाना मोतीपुर से 30 लीटर , थाना मुर्तिहा से 20 लीटर, थाना खैरीघाट से 500 लीटर, थाना हरदी से 60 लीटर थाना बौण्डी से 20 लीटर, थाना रामगांव से 40 लीटर कुल 1154 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 6 अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर 9 अन्य व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।