पेरिसः स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल का दृढ़ता से पालन करने की लगातार बात कहने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सात दिन का पृथकवास
राष्ट्रपति आवास ‘एलईसी पैलेस’ ने बृहस्पतिवार को बताया कि जैसे ही राष्ट्रपति को लक्षण दिखे, उन्होंने फौरन जांच कराई। संक्षिप्त बयान में यह नहीं बताया गया है कि मैक्रों में कैसे लक्षण दिखे हैं। बयान के मुताबिक, वह सात दिन तक खुद को पृथक रखेंगे और वह अपना काम करना जारी रखेंगे एवं दूरी बनाकर अपनी गतिविधियां करते रहेंगे।

बहुत से लोग आये हैं संपर्क में
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संपर्कों का पता लगाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। मैक्रों ने पिछले हफ्ते के आखिर में यूरोपीय संघ के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। राष्ट्रपति ने बुधवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। पुर्तगाल के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। मैक्रों ने बुधवार को सरकार की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की थी जिसमें प्रधानमंत्री ज्यां कैस्टेक्स और अन्य मंत्री मौजूद थे।