लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण (kamla rani varun) का रविवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थी। उनका पूरा नाम कमला रानी वरुण था और वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं।

सांसद भी रह चुकी हैं
इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। निधन की पुष्टि एसजीपीजीआई (SGPGI) के सीएमएस डॉक्टर अमित अग्रवाल (AMIT AGARWAL) ने की है। मंत्री कमल रानी वरुण के निधन की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज का अपना अयोध्या दौरा स्थगति कर दिया है।

कोरोना से यूपी बेहाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और मौतें होने के साथ ही शनिवार को मृतकों का आंकडा बढकर 1677 हो गया ।