श्रेणियाँ: देश

सीबीएसई स्कूलों की मनमानी, 10 गुना महंगी किताबें खरीदने को मजबूर हो रहे हैं अभिवावक

नई दिल्ली: ऑनलाइन याचिका की साइट चेंज डॉट ओआरजी पर इन दिनों अभिभावकों की एक अपील चल ही है. यह अपील उन अभिभावकों की है जो निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं. इस ऑनलाइन अपील को मिल रहा समर्थन दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इस अपील में कहा गया है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल एनसीईआरटी से सस्ती किताबें मुहैया कराने के बजाय बाजार से महंगी किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर कर रहे हैं. अभियान की शुरूआत करने वाले दिल्ली के आशीष अग्रवाल ने न्यूज़18 को बताया कि फर्स्ट क्लास के लिए एनसीआरटी की जो किताबें 250 से 300 रूपए में मिल जाती हैं वही किताबें बाजार में 3000-4000 रुपए में मिलती हैं. इसे खरीदने के लिए निजी स्कूल अभिभावकों पर दबाव डालते हैं.

वर्ष 2016 से ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाए जाने की कवायद शुरु हो गई थी. इसके लिए सीबीएसई की ओर से सभी स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल को पत्र भी भेज दिए गए थे. पहली बार ऐसा हुआ था कि बोर्ड ने स्कूल संचालकों से किताबों के आनलाइन ऑर्डर मांगे थे.
सीबीएसई रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश शर्मा की मानें तो देशभर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 18 हजार स्कूल हैं. सबसे ज्यादा दिल्ली और यूपी में हैं. एनसीईआरटी की किताबों की सप्लाई समय से और सभी स्कूल को हो जाए इसके लिए दो महीने पहले से ही एनसीईआरटी ने किताबों की छपाई शुरु कर दी थी.

वर्ष 2016 में सीबीएसई ने एक कमेटी बनाई थी. कमेटी का अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल को बनाया गया था. कमेटी अपनी रिपोर्ट बोर्ड को जमा कर चुका है. बोर्ड ने स्कूल बैग के वजन, किताबों के रेट और किताबों की संख्या के आधार पर अपनी रिपोर्ट जमा की है. जिसमें कहा गया है कि अगर स्कूल में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाती हैं तो बच्चे का स्कूल बैग तो हल्का होगा ही साथ में अभिभावकों की जेब भी हल्की होने से बच जाएगी.

सीबीएसई रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश शर्मा बताते हैं कि आने वाले 10-12 दिन बाद बोर्ड एक आदेश जारी करने जा रहा है. आदेश के अनुसार बोर्ड कुछ टीम बनाने जा रहा है. टीम कई शहरों में जाएंगी. स्कूल जाकर टीम बच्चों के स्कूल बैग का वजन जांचेगी. हर क्लास के बच्चे के स्कूल बैग के वजन का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

एनसीईआरटी की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में 46 प्रिंटर्स एनसीईआरटी की किताबें छापते हैं. स्कूल और अभिभावकों को एनसीईआरटी की किताबें आसानी से मिल जाएं इसके लिए देशभर में 680 वेंडर्स भी नियुक्त किए गए हैं.

एनसीईआरटी की पीआरओ श्वेता की मानें तो देशभर में और देश के बाहर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 18 हजार से अधिक स्कूल हैं. लेकिन आनलाइन ऑर्डर के अनुसार करीब 2091 स्कूल ने किताबों का ऑर्डर किया है. जिसमें से 598 स्कूल जवाहर नवोदय विद्लाय, 90 स्कूल चण्डीगढ़ प्रशासन और कुछ स्कूल सिक्किम प्रदेश के हैं. अब जरा प्राइवेट स्कूल की बात करें तो 500 से अधिक ऐसे भी प्राइवेट स्कूल हैं जिन्होंने सिर्फ चार या 10 किताबों के लिए ही ऑर्डर दिया है. एक स्कूल तो ऐसा भी है जिसने एक किताब का ऑर्डर दिया है.

Share

हाल की खबर

महात्मा अब बापू बने, जिनके रूप अनेक!

(आलेख : संजय पराते) इस देश में महात्मा केवल एक है -- महात्मा गांधी, रघुपति…

दिसम्बर 14, 2025

संकल्प भारत समिट में सीएम योगी के ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विज़न को मिला समर्थन

लखनऊ :अग्रणी इम्पैक्ट निवेशक आविष्कार ग्रुप ने लखनऊ में 12 दिसंबर को आयोजित दूसरे संकल्प…

दिसम्बर 13, 2025

कांशीराम की बहुजन राजनीति ने दलितों के अम्बेडकरवादी राजनीतिक, सामाजिक और बौद्ध आंदोलनों के साथ क्या किया?

 एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट 20वीं सदी के उत्तरार्ध में कांशीराम…

दिसम्बर 13, 2025

जाति और अदालत : न्यायिक चर्चा और अधूरा संवैधानिक वादा

(आलेख : आर्या सुरेश, अनुवादक : संजय पराते) सुप्रीम कोर्ट के रिसर्च और प्लानिंग सेंटर…

दिसम्बर 13, 2025

मूर्खता के मंत्र से धूर्तता की साधना

(आलेख : बादल सरोज) इस सप्ताह शुरुआत राजनाथ सिंह ने की। उन्हें कुछ लोग उनकी…

दिसम्बर 13, 2025

उद्यम को कुशल बनाने की ओर बढ़ाना संकल्प समिट का मकसद

लखनऊ में उद्यमियों का जमावड़ा, महिला आंत्रप्रिन्योर्स की ज़ोरदार भागीदारी तौक़ीर सिद्दीक़ीउत्तर प्रदेश की राजधानी…

दिसम्बर 12, 2025