नई दिल्ली: पीएनबी फ्रॉड के आरोपी नीरव मोदी ने अपने सभी कर्मचारियों को हटा दिया है. CNBC TV18 को मिली जानकारी के मुताबिक, नीरव ने कर्मचारियों से कहा है कि वे फरवरी आखिर तक रिलीविंग लेटर ले लें.

नीरव ने अपने कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा, "आप नई नौकरी देख लें. हम आपका बकाया पैसा चुकाने की हालत में नहीं हैं." नीरव ने यह भी कहा कि वे देशभर में मौजूद अपनी शोरूम बंद कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ, 11,360 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की जांच तेज हो गई है. उनके वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि नीरव मोदी भारत लौटेंगे, लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं.