तो यह है परेश रावल के हेराफेरी छोड़ने की वजह
परेश रावल जैसे ही ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए ये मामला काफी गर्मा गया. अक्षय कुमार की कंपनी ने हुए नुकसान के लिए 25 करोड़ रुपये की हर्जाने की मांग करते हुए लीगल नोटिस भी भेजा. हर तरफ ऐसी चर्चा होने शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि परेश रावल ने इस फिल्म से बाहर का फैसला कर लिया है. अब परेश रावल की तरफ से ही इस सवाल का जवाब आया है.
परेश रावल के वकील अमित नाइक की कंपनी नाइक एंड नाइक ने इस पूरे मामले पर बात की है. उन्होंने साफ कहा है कि परेश रावल को न तो स्क्रिप्ट मिली थी और न कहानी के बारे में कुछ बताया गया था. वहीं ये बात कहकर प्रोमो शूट करवा लिया गया था कि IPL में प्रोमो दिखाना है.
नाइक एंड नाइक कंपनी की तरफ से कहा, “परेश राइव ने नोटिस मिलने के पहले ही 11 लाख रुपये (साइनिंग अमाउंट) वापस कर दिए थे. उन्होंने (मेकर्स) पैसे वापस ले लिए थे. इसका मतलब साफ है कि उनका टर्मिशन एक्सेप्ट कर लिया गया था.”
उसके बाद कंपनी ने कई पहलुओं के बारे में बताया, जिनकी वजह से परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया. उसमें एक वजह ये भी है कि फिल्म फ्रेंचाइजी के टाइटल पर अभी संदेह है, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के मेन मालिक फिरोज नाडियाडवाला ने 29 मार्च को परेश रावल को एक नोटिस भेजा था.
परेश रावल के फिल्म छोड़ने का मेन कारण कहानी, स्क्रिप्ट औग लॉन्ग फॉर्मे एग्रीमेंट है, जो तैयार नहीं हुआ था और परेश रावल को नहीं दिया गया था, जो कि जरूरी है. शूटिंग सिर्फ 2026 में ही शुरू होने वाली थी. कहानी के अभाव में प्रोमो जल्दी में ये कहकर शूट करवाया गया था कि इसे IPL में दिखाना है. वकील के अनुसार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर थोड़े बदलाव करवाए गए थे और वहीं पर प्रोमो शूट किया गया था.
ये भी कहा गया कि परेश रावल इस बात का भरोसा रखते हुए साइन किए थे कि उन्हें कहानी, स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट दिए जाएंगे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है. ऐसे में परेश आगे बढ़ने में असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में वो सही वजहों से टर्म शीट को खत्म करते हुए फिल्म से बाहर हो गए. कहानी जैसी मेन चीज भी तैयार नहीं थी, इसलिए किसी भी तरह के नुकसान के दावे का सवाल ही नहीं उठता.