लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) के कुल संक्रमितों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 1100 के करीब जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के कुल 1733 नए मामले आए हैं। राज्य में गुरुवार यानी 16 जुलाई को सर्वाधिक 2061 मामले सामने आए थे।

कुल संक्रमितों में से 27 हजार 634 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 16 हजार 445 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1084 हो गई है।

यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव (health secretary) ने कहा कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहे हैं। प्रदेश में कल रिकॉर्ड 54 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच की गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य में प्रतिदिन 50 हजार टेस्टिंग करने के लिए कहा था, जिस लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग ने हासिल कर लिया है।