मुफ्ती सईद के निधन पर आज़म ने किया ग़म का इज़हार
लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के असामयिक निधन पर गहरे दुःख का इज़हार किया है। उन्होंने कहा कि श्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन से भारत की राजनीति विशेषकर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बहुत बड़ी रिक्ति हो गयी है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
आज यहाँ जारी अपने एक शोक संदेश में श्री आज़म खाँ ने मरहूम की मगफिरत की दुआ करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को बर्दाश्त करने की शक्ति देने के लिए भी दुआ की।








