लखनऊ: जब भी खुशियों की बात आती है, सोनी ल्।ल्! ने हमेशा ही अपने वादे को पूरा किया है। सोनी ये! चैनल के किरदार किरदार गुरु और भोले बच्चों के बीच खुशियां बांटने नवाबों के शहर- लखनऊ आये। सिर्फ इतना ही नहीं कार्टून किरदार गुरु और भोले अपने नन्हंे-मुन्ने साथियों को स्कूल बैग और अन्य आकर्षक उपहार भी बांटे।

रोनोजाॅय चक्रबर्ती, वाइस प्रेसिडेंट-प्रोग्रामिंग, सोनी ये! और चैनल के मुख्य किरदार गुरु और भोले ‘स्प्रेडिंग स्माइल’ और ‘क्योर फाउंडेशन’ एनजीओ के बच्चों से मिलने आज राजधानी आये थे। दिल को छू लेने वाले इस सत्र में बच्चों को यह बताया गया कि गाना कैसे गाना है और डांस कैसे करना है। साथ ही उन्हें अन्य गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।

इस उत्साह को और बढ़ाते हुए और यह सोच विकसित करने के लिये खुशी किसी भी चीज से मिल सकती है, सोनी ये! चैनल ने बच्चों को, यूनिक बैग्स, टिफिन व पेंसिल बाॅक्स और कलर्स जैसे खास उपहार भी दिये। सोनी ये! ने होर्डिंग में इस्तेमाल की गई वस्तुओं से स्कूल बैग तैयार किये थे। इस अनोखी ऐक्टिविटी ने बच्चों को इस बात के लिये प्रेरित किया कि खुशी किसी भी छोटी चीज में कहीं भी पाई जा सकती है।

सोनी ये! के वाइस प्रेसीडंेट और प्रोग्रामिंग हेड रोनोजाॅय चक्रबती ने कहा कि ‘शुरुआत से ही, हम खुशी देने का बेहतरीन ठिकाना बनना चाहते थे, चाहे वो कंटेंट की बात हो, ऐक्टिविटीज या फिर कैंपेन। और हम यह चाहते थे कि इस पूरे सफर में दर्शक हमारे साथ हों। लखनऊ के छोटे बच्चों ने हमारे प्रति और हमारे किरदारों के प्रति जो प्यार दर्शाया है, उससे हमारे प्रयासों को सही मायने मिले हैं। स्प्रेडिंग स्माइल्स और क्योर फाउंडेशन ने मिलकर बहुत ही बेहतर प्रयास किये हैं और उनके साथ जुड़ने पर हमें बेहद खुशी है।’’