एस. आर. ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस परेड में निभाई गौरवपूर्ण भूमिका
लखनऊ:
एस. आर. ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में विद्यालय के बैंड के साथ सराहनीय सहभागिता कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में वाइस चेयरपर्सन श्री पीयूष सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देशभक्ति, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता एवं नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक श्रीमती मोनिका तिवारी, प्राचार्य श्री चन्द्रकुमार ओझा, उपप्राचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, अकादमिक प्रभारी श्री दीपक सिंह, डॉ. रिताम्बरा तिवारी सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
समारोह का समापन मिष्ठान वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।










