टीम से बाहर करने की तैयारी करने वालों के मुंह पर ROKO का करारा तमाचा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का अंत एक शानदार और दमदार जीत के साथ किया और इस जीत को ज्यादा खास बनाया टीम के दो सबसे बड़े सितारों ने जिन्हें टीम से बाहर किये जाने की ख़बरें भी आने लगी थीं. सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया, जिसमें रोहित शर्मा के शानदार और विराट कोहली के दमदार अर्धशतक ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. दोनों ने मिलकर 168 रन की साझेदारी करते हुए टीम को आसानी से 237 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. विशेषकर रोहित के थोड़ा नरम और कोहली के पहले दो मैचों में नाकाम प्रदर्शन के बाद कहा जाने लगा था कि यह दोनों का आखरी विदेशी दौरा है. कोहली जब दूसरे ODI में आउट होकर बाहर जा रहे थे तो भाई लोगों ने इनकी भाव भंगिमा देखकर कहा था कि कोहली ने लोगों का अपनी आखरी पारी के लिए अभिवादन किया है लेकिन तीसरे ODI में ये ऐसे लोगों को करारा जवाब है.
इस सीरीज के नतीजे से ज्यादा दोनों के बल्ले के चलने या न चलने पर ही सबसे ज्यादा बातें हो रही थीं. यही कारण है कि सीरीज का नतीजा शुरुआती 2 मैच में ही तय होने के बावजूद आखिरी मुकाबले ने फैंस का सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट किया क्योंकि इसमें विराट और रोहित के बल्ले से जमकर रन निकले और हर फैन की ख्वाहिश पूरी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की लेकिन फैंस के लिए आखिरी वनडे पैसा वसूल साबित हुआ.
पहले ट्रेविस हेड (29) और मिचेल मार्श (41) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार शुरुआत करते हुए 61 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद अक्षर पटेल ने भी सफलता हासिल की. फिर जब मैथ्यू शॉर्ट (30) और मैथ्यू रेनशॉ (56) ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवा रहे थे, तभी हर्षित (4/39) और वॉशिंगटन सुंदर (2/44) ने उन्हें लगातार झटके दिए. यहां से पूरी टीम 47 ओवर में ही सिर्फ 237 रन पर ढेर हो गई.
इसके बाद बारी टीम इंडिया की थी और इस बार कप्तान शुभमन गिल ने रोहित के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 62 गेंदों में 69 रन की तेज साझेदारी कर टीम को दमदार स्थिति में पहुंचाया. गिल (24) के आउट होते ही विराट कोहली क्रीज पर उतरे, जो पिछले दोनों मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे थे. मगर इस बार कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया और पहली गेंद पर ही एक रन लेकर इसका जश्न मनाया. यहां से तो इन दोनों दिग्गजों ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर डाली.
जीत के करीब पहुंचकर रोहित ने अपना 33वां और ऑस्ट्रेलिया में छठा वनडे शतक पूरा किया. वहीं कोहली ने 75वां अर्धशतक जमाया. दोनों ने 170 गेंदों में 168 रन की साझेदारी कर सिर्फ 39 ओवर के अंदर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. रोहित 121 रन (125 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के) और कोहली 74 रन (81 गेंद, 7 चौके) बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच ये वनडे क्रिकेट में 19वीं शतकीय साझेदारी थी.










