भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर (रविवार) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. मुकाबले में भारत ने निर्धारित 26 ओवर्स में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. हालांकि डीएलएस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 21.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड में खेला जाएगा.

बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल का ये पहला ओडीआई मैच रहा. वही पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी मैदान पर वापसी हुई. हालांकि ये वापसी रोहित-कोहली (ROKO) के लिए यादगार नहीं रही. बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला 26-26 ओवरों का कर दिया गया था.

टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया. अर्शदीप ने ट्रेविस हेड को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया, जो केवल 8 रन बना सके. इसके बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का काम आसान कर दिया. मार्श ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 46* रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जोश फिलिप (37 रन) और मैथ्यू रेनशॉ (21*) ने भी मार्श का बखूबी साथ दिया.