लखनऊ
आसमान छूती महंगाई,बेरोज़गारी, भर्तियों में हो रही धांधली, किसानों की दुर्दशा, रसातल में गयी उप्र की बदहाल क़ानून-व्यवस्था के ख़िलाफ़ विधानसभा में सपा विधायकों का आज ज़बरदस्त विरोध-प्रदर्शन रहा। सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में में यूपी बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ सपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सपा ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक यह संग्राम जारी रहेगा।

सदा की कार्रवाई से पहले यूपी विधानसभा के बाहर शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने हल्ला बोला। सपा विधयकों ने हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर प्रदर्शन किया और बाद में प्ले कार्ड लेकर सभी सपा विधायक सदन में भी घुसे और जमकर नारे बाज़ी की. बजट सत्र से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और जातीय जनगणना कराने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा CM दूसरे प्रदेश से हैं,उन्हें जातीय जनगणना से मतलब नहीं।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही शुरु होने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई कड़े प्रहार किये। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी झूठी सरकार है, नौकरी में भेदभाव कर रही सरकार, सभी संस्थाओं को बर्बाद कर रही सरकार, इस सरकार ने गांव-गरीब को लूट लिया, BJP सरकार जातीय जनगणना कराए। CM दूसरे प्रदेश से हैं,उन्हें जातीय जनगणना से मतलब नहीं।

अखिलेश यादव ने कहा किसान, नौजवान सभी इस सरकार में परेशान हैं, किसानों को बीजेपी सरकार ने धोखा दिया है, बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल है, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, इंवेस्टर समिट से कोई निवेश नहीं आएगा। जो गमले नहीं बचा पाए वो सपने देख रहे हैं।