भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीत लिया है. इसी के साथ उसने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. बांग्लादेश ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के किसी मुकाबले में भारत को नहीं हराया है. दोनों देशों के बीच अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 जीते हैं वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में पुजारा और अक्षर के अर्धशतक के दम पर 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए. भारत चाहता तो उसे फॉलोऑन खिला सकता था. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी खेलने का मन बनाया. पुजारा और गिल के शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 324 रन ही बना सके और 188 रन से मुकाबला हार गए.