फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 में मराकश यानि मोरक्को ने वो कर डाला जो आजतक कोई भी अफ्रीकन अरब टीम नहीं कर सकी. मोरक्को ने आज क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अफ्रीकी देश बनने का सम्मान हासिल किया। इससे पहले मोरक्को ने 1970, 1986, 1994, 1998, 2018 में फीफा विश्व कप के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 विश्व कप में है जहां वो अब तक सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं जहाँ उनका सामना इंग्लैंड और फ्रांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. यह फ़ुटबाल विश्व कप के इतिहास के 92 वर्षों में पहला मौका है जब कोई अफ्रीकन टीम अंतिम चार तक पहुंची है.

मैच का इकलौता गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था. यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया. इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ सकी थी. जबकि पुर्तगाल टीम दो बार (1966, 2006) ही टॉप-4 में पहुंची है. तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है.

पुर्तगाल की टीम इस मैच में स्टार प्लेयर रोनाल्डो के बगैर उतरी थी. रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में स्टार्टिंग-11 में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि 52वें मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया. वह रूबेन नेवेस की जगह सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में आए, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.

इस मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सबसे ज्यादा 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब रोनाल्डो इस रिकॉर्ड के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा के बराबरी पर आ गए हैं.